HOW TO INSTALL INDRAVAJRA APP (आपदा प्रबंधक विभाग)

                                आपदा प्रबंधक विभाग

आवश्यक सूचना,

राज्य के निवासियों को ठनका (वज्रपात) से बचाव हेतु इसकी पूर्व चेतावनी देने के लिए आपदा प्रबंधक विभाग के दुआरा एक मोबाइल एप्प का निर्माण कराया गया है इस मोबाइल एप्प का नाम इन्द्रवज्र(indravajra) है इसे गूगल प्ले स्टोर से स्मार्ट फ़ोन पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है । इस मोबाइल एप्प को डाउनलोड करने के उपरांत स्मार्ट फ़ोन यूजर के लगभग 20 की.मी. की परिधि में ठनका गिरने की स्थिति में उसे लगभग 40 से 50 मिनट पूर्व अलार्म टोन के साथ चेतावनी संदेश (Alert Notification) प्राप्त होगा। अनुरोध है कि ठनका (वज्रपात) से बचाव हेतु आज ही अपने मोबाइल में इन्द्रवज्र (indravajra) मोबाइल एप्प को डाउनलोड करे



इन्द्रवज्र (indravajra) मोबाइल एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने की विधि -

1. गूगल प्ले स्टोर में जाकर serch aption में Indravati टाइप करें ।आपको Indravajra mobile app मिलेगा। डाउनलोड के लिए Indravajra mobile app पर click करे।


2.Installation के लिए Install बटन पर click करे।



3.कुछ समय के पश्चात चित्र में open बटन दिखेगा , जिस पर click करे।


4.Login With Phone Number को click करे।मांगे जाने पर आपका मोबाइल नंबर एंटर करे ।आपके मोबाइल पर एक 6-digit Verification code /OTP प्राप्त होगा ।


5.Verification Code के सत्यापन के उपरांत मोबाइल स्क्रीन पर यह चित्र दिखेगा । मोबाइल लोकेशन अनुमति हेतु Allow बटन क्लिक करे।


6.Agree बटन क्लिक करने के पर Download & Installation प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगे ।


7. Download और Installation की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यह चित्र मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा।



FOLLOW ME FACEBOOK

APLLICATION DOWNLOAD LINK
                                                                 DOWNLOAD HERE

OFFICIAL WEBSITE:-   http://disastermgmt.bih.nic.in/




OFFICIAL NOTICE AD. HINDUSTAN PAPER 06/05/2020
        




Thank You Visit My Blogg:,








Comments

Popular Posts